सामान्य ज्ञान
पॉइंट वाइज-03
1. बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-
-- साहित्य
2. कुवैत की मुद्रा कौनसी है-
-- दीनार
3. भारत ने ईरान से कच्चा तेल खरीदने के लिए किस मुद्रा में भुगतान करने का फेसला किया है-
-- भारतीय रूपया
4. कौनसा देश ऑडी कारों का निर्माण करता है-
-- जर्मनी
5. चिन्नास्वामी स्टेडियम किस राज्य में है-
-- कर्नाटक
6. राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् का अध्यक्ष कौन है-
-- सोनिया गाँधी
आर्थिकी
1. हीरों पर आयात शुल्क की दर क्या है-
-- 2 प्रतिशत
2. चांदी पर आयात शुल्क की दर क्या है-
-- 6 प्रतिशत
3. योजना आयोग में कितने सदस्य होते है-
-- अनिश्चित
4. 1 अप्रैल 2012 से कौनसी पंच वर्षीय योजना लागू है-
-- बारहवी
5. अब तक कितने वित्त आयोग गठित हो चुके है-
-- 13
6. ग्लोब लाइजेशन में सरकार की क्या भूमिका होती है-
-- मध्यम
7. देश का पहला ऐसा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसने डेबिट कार्ड जारी किया है-
-- काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक
8. राज्य सरकार के राजस्व का सबसे अधिक स्रोत कौनसा है-
-- विक्रय कर
9. भारत में सबसे ज्यादा समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होते है-
-- हिन्दी
खेलकूद
1. महेंद्र सिंह धोनी को खेल रत्न की वर्ष दिया गया था-
-- 2007-08
2. हुकपास किस खेल से सम्बंधित है-
-- बास्केट बोंल
3. अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी कहाँ पर है-
-- उतराखंड
4. बेडमिन्टन में ड्राप शॉट का क्या है-
-- जाल के निकट शटल डालना
5. नेहरु युवा केंद्र की स्थापना कब की गयी थी-
-- 1972
6. किस देश में शारीरिक शिक्षा को शारीरिक संस्कृति कहा जाता है-
-- रूस
7. राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना कब हुई थी-
-- 1969
8. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है-
-- सचिन तेंदुलकर
9. किस खले के लिए वैल बार्कर कप दिया जाता है-
-- मुक्केबाजी
10. बिशप शब्द किस खेल से सम्बंधित है-
-- शतरंज
11. विल्स ट्राफी किस खेल से सम्बंधित है-
-- क्रिकेट
12. शतरंज में फीला किस मोहरे हो कहा जाता है-
-- हाथी
13. साउंड मायंड इन अ साउंड बॉडी किस का कथन है-
-- अरस्तु
आविष्कार
1. वेंटीलेटर का अविष्कार किसने किया -
-- अबद -अल-लतीफ़-अल-बगदादी
2. कप्यूटर के माउस का अविष्कार किसने किया-
-- डगलस कार्ल एंजेलबर्ट
3. बायरलेस रिमोट का अविष्कार किसने किया-
-- रोबर्ट एडलर
4. फाउंटेन पेन का अविष्कार किसने किया-
-- बाटर मेन
5. डायना माईट का अविष्कार किसने किया-
-- अल्फ्रेड नोबेल
6. नाभिकीय रिअक्टार का अविष्कार किसने किया-
-- एनीको फर्मी
7. सड़क निर्माण की खोज किसने की -
--जे एल मेक एडम
8. रेडियम की खोज किसने की-
--मैडम क्युरी और पियारे क्युरी ने
9. दूरबीन की खोज किसने की -
-- गैलिलियो
10. टेलीफोन की खोज किसने की-
-- एलेक्जेंडर ग्रैहम बेल
No comments:
Post a Comment