समसामयिक प्रश्न-16
SAMSAMYIK PRASHAN-16
1. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है-
-- राजा परवेज अशरफ
2. सऊदी अरब का शहजादा किसे बनाया गया है-
-- सलमान
3. ग्रीस का प्रधान मंत्री कौन बनाया गया है-
-- एन्तोलिस समरास
4. ओलंपिक में भारत का अब तक सबसे बड़ा दल कब का है-
-- 2012
5. मिश्र का राष्ट्र पति किसे बनाया गया है-
-- मोहम्मद मुर्सी
6. हाल ही में रिओ डी जेनेरियो में आयोजित सम्मलेन का मुख्य मुद्दा क्या था-
-- पर्यावरण
7. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किस पाकिस्तानी खिलाडी पर आजीवन प्रतिवंध लगा दिया -
-- दानिश कानेरिया
8. हाल ही रिलीज हुयी फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का निर्देशक कौन है-
-- अनुराग कश्यप
9. किस देश ने दूसरे विश्व युद्ध में मारे गए सेनिकों के अंश निकालने के लिए कब्रों की खुदाई कर बाई -
-- जापान
10. गणतंत्र दिवस पर कितने बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए गए-
-- 24
11. थाईलैंड की राजधानी क्या है-
-- बैंकाक
12. पनडुब्बी नेरपा किस देश ने विकसित की है-
-- रूस
13. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जता है-
-- 25 जनवरी
14. 23 जनवरी को किस स्वतंत्रता सेनानी की 115वी जन्म तिथि थी-
--सुभाष चन्द्र बॉस
15. विश्व का सबसे ऊँचा पुल कहाँ बना है -
-- मेक्सिको
No comments:
Post a Comment